Digi91 Podcast

post-header
Melody Music

क्या आप भी नाखून चबाने के आदी हैं ?

0
(0)

Loading

अगर आप भी नाखून चबाने के आदी हैं तो तुरंत ही सावधान हो जाइये. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इससे आप कई तरह के रोग को दावत देते हैं. तो आइए जानते हैं कि इसके होने वाले नुकसान के बारे में. 

कई लोग नाखून चबाने की आदी होते हैं. अगर आपको भी इस तरह की आदत है तो तुरंत ही सावधान हो जाइये. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, इससे ना सिर्फ नाखूनों की खूबसूरती बिगड़ती है बल्कि कई तरह के रोग को भी आप दावत देते हैं. आपके नाखूनों में कई तरह के रोगजनक विषाणु पाए जाते हैं. ये विषाणु आपको बीमार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि अगर आपने यह आदत नहीं छोड़ी तो आपको कितना नुकसान पहुंचा सकता है.

1. त्वचा संक्रमण

नाखून चबाने से उसके आस-पास की त्वचा की कोशिकाएं भी क्षतिग्रस्त होती हैं. ऐसे में पैरोनिशिया से पीड़ित होने का खतरा होता है. यह एक स्किन इन्फेक्शन है जो नाखून की आस-पास की त्वचा में होता है.

2. रोगजनक बैक्टीरिया

नाखून में साल्मोनेला और ई कोलाई जैसे रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया पनपते हैं. जब आप दांतों से नाखून काटते हैं तो ये बैक्टीरिया आपके मुंह में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं. ऐसे में आपका बीमार होना तय है. कई शोध भी कहते हैं कि हमारे नाखून उंगलियों से दोगुने गंदे होते हैं. ऐसे में नाखून चबाना हमारे लिए बेहद हानिकारक हो सकता है.

3. कैंसर का भी खतरा

हमेशा नाखून चबाने से आंतों का कैंसर हो सकता है. दरअसल नाखून चबाने से नाखून में मौजूद बैक्टीरिया हमारी आंतों तक पहुंच जाते हैं जो कैंसर जैसे रोग भी दे सकते हैं.

4. तनाव

एक रिसर्च से ये बात सामने आई है कि अधिक नाखून चबाने वाले लोग तनाव में ज्यादा रहते हैं. नाखून चबाने से नाखूनों की गंदगी दांतों तक पहुंचती रहती है जिससे दांत भी कमजोर होने लगते हैं.

5. दांतों को नुकसान

नाखून चबाने से आपके दांतों पर बहुत बुरा असर पड़ता है. नाखूनों से निकलने वाली गंदगी आपके दांतों को कमजोर करने लगती है. कई शोधों में भी यह कहा गया है कि नाखून चबाने से दांत कमजोर होते हैं.

6. त्वचा में घाव

लगातार नाखून चबाने वाले लोग डर्मेटोफेजिया नाम की बीमारी के शिकार हो जाते हैं. इस बीमारी में त्वचा पर घाव बनने लगते हैं. यहां तक की इसके इंफेक्शन से नसों को भी नुकसान पहुंचता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Previous post
Next post
Related Posts
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments